भारती इंफ्राटेल का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2015 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार क्षेत्र के लिए उपकरण तथा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी भारती इंफ्राटेल का समग्र शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 18.01 प्रतिशत बढ़कर 557.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2013-14 की समान तिमाही में यह मुनाफा 472.4 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका कुल राजस्व भी 2934.4 करोड़ रुपए से 6.21 फीसदी बढ़कर 3116.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसका शुद्ध लाभ 2013-14 के 1517.9 करोड़ रुपए से 31.26 फीसदी बढ़कर 1992.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं उसका कुल राजस्व 11275.4 करोड़ रुपए से 8.12 प्रतिशत बढ़कर 12190.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। निदेशक मंडल ने 65 प्रतिशत अंतिम लाभांश को भी मंजूरी दी है। उसने बताया कि 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 6.5 रुपए का लाभांश दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News