फसल खराब होने की खबरों के बीच मांग बढऩे से चुनिंदा जिंसों में उछाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 09:23 AM (IST)

नई दिल्लीः बेमौसम वर्षा और आेलावृष्टि से फसल नष्ट होने की खबरों के बीच फुटकर मांग बढऩे से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में चुनिंदा जिंसों में 1100 रुपए क्विंटल तक की तेजी दर्ज की गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर की तुलना में रुपया गिरकर 3 माह के निचले स्तर 63.56 रुपए पर आ गया। इससे आयात महंगा हुआ और इसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा। उन्होंने बताया कि लगातार दूसरे साल सामान्य से कम मानसून की वजह से भी कीमतों में उछाल आया। इसके अलावा उत्पादन कम रहने तथा आयातित दलहन के आने में देरी से भी तेजी को बल मिला। राजमा चित्रा के भाव 4100:4700 रुपए से बढ़कर 4500:5800 रुपए क्विंटल बंद हुए। उड़द और दाल दिलका स्थानीय के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 7250:7700 रुपए और 8250:8450 रुपए क्विंटल बंद हुए।

दाल सर्वोत्तम क्वालिटी और धोया के भाव 200 रुपए चढ़कर क्रमश: 8400:9000 रुपए और 8800:9300 रुपए क्विंटल बंद हुए। मसूर छोटा और मोटा के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 5950:6150 रुपए और 5950:6250 रुपए क्विंटल बंद हुए। दाल स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 7050:7150 रुपए और 7150:7250 रुपए क्विंटल बंद हुए। चना के भाव 4100:4675 रुपए से बढ़कर 4100:4900 रुपए क्विंटल बंद हुए। दाल स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 150 रुपए चढ़कर क्रमश: 4500:4700 रुपए और 4600:4900 रुपए क्विंटल बंद हुए।

बेसन के भाव 1820 रुपए से बढ़कर 1880 रुपए प्रति 35 किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते मूंग और दाल छिल्का स्थानीय के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर क्रमश: 7500:8200 रुपए और 8300:8800 रुपए क्विंटल अपरिवर्तित बंद हुए। दाल धोया स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव बिना किसी लाभ हानि के पूर्वस्तर क्रमश: 8300:8600 रुपए और 9100:9200 रुपए क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News