सोना 30 रुपए कमजोर, चांदी 150 रुपए लुढ़की

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जारी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए कमजोर होकर 27160 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी हाजिर 150 रुपए लुढ़ककर 36350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
न्यूयॉर्क एवं लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर कल 1.4 प्रतिशत गिरकर 1177.03 डॉलर प्रति औंस रहा था। अमेरिकी सोना वायदा भी 1.6 फीसदी कमजोर होकर 1175 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। यह इस साल 06 मार्च के बाद पीली धातु की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। इस सप्ताह सोने में 2.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जो पिछले सात सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट है। 
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीका में अर्थव्यवस्था के कमजोर आँकड़े आने के बावजूद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ौत्तरी की आशंका से दोनों कीमती धातुओं पर प्रतिकूल असर पड़ा है। सोने के दो सबसे बड़े उपभोक्ताओं भारत और चीन में मांग उतरने से भी यह दबाव में रहा।
 
उनके अनुसार निवेशकों की निगाहें फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक पर लगी है जिसमें ब्याज दर बढ़ौत्तरी की घोषणा के बारे में कोई संकेत मिलने की उम्मीद है। लंदन एवं न्यूयॉर्क में कल चांदी हाजिर भी एक प्रतिशत फिसलकर 15.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News