तिमाही परिणाम से सहमा बाजार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2015 - 04:37 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों की तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर कंपनियों के तिमाही परिणाम से निराश निवेशकों की बिकवाली से आज लगातार पांचवें दिन बी.एस.ई. का सैंसेक्स 210.17 अंक लुढ़ककर 27676.04 अंक पर और एन.एस.ई. का निफ्टी 70.35 अंक उतरकर 8400 के मनोवैज्ञानिक अंक से नीचे 8377.75 अंक पर बंद हुआ।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचसीएल, पैट्रोलियम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही परिणाम के उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने साथ ही आज विप्रो के परिणाम को लेकर बनी आशंका के मद्देनजर निवेशकों की निवेश धारणा कमजोर हुई और इसका असर बाजार पर देखा गया। पिछले 5 दिनों में सैंसेक्स 1368.36 अंक और निफ्टी 456.25 अंक टूट चुका है।

सैंसेक्स पर शुरूआती कारोबार से ही दबाव रहा और यह करीब 26 अंक फिसलकर 27860.51 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही लिवाली की बदौलत 27976.93 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली शुरू होने से इस पर फिर से दबाव बना और कारोबार के आखिरी घंटे में यह 27598.21 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। पूरे सत्र उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में पिछले दिवस के 27886.21 अंक की तुलना में 0.75 प्रतिशत टूटकर 27676.04 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की शुरूआत भी कमजोर रही और यह करीब 32 अंक गिरकर 8416.10 अंक खुला।

लिवाली के बल पर कुछ देर बाद ही यह 8469.35 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ लेकिन बिकवाली के दबाव में आखिरी कारोबारी घंटे में 8400 अंक के न्यूनतम स्तर से नीचे 8352.70 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। अंत में गत दिवस के 8448.10 अंक के मुकाबले 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8377.75 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली रही। मिडकैप 0.45 प्रतिशत उतरकर 10506.71 अंक पर और स्मालकैप 0.32 प्रतिशत नीचे 11332.89 अंक पर बंद हुआ। बी.एस.ई. में 2829 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1277 बढ़त पर और 1415 नुक्सान में रहे जबकि 137 में स्थिरता रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News