इंटरनैट यूजर्स के लिए बढ़ा झटका

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में इंटरनैट यूजर्स को बढ़ा झटका दिया है। बजट में कई चीजें महंगी करके वित्त मंत्री ने आम आदमी की मुसीबत बढ़ाई है।

अरुण जेटली ने सर्विस टैक्स, हवाई यात्रा, मोबाइल इंटरनैट मंहगा कर दिया है। इसके साथ ही टीवी और वाई-फाई भी महंगा होगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने संसद में 2015-16 का बजट पेश करते हुए कहा कि मोबाइल हैंडसेटों (सेल्युलर फोन सहित) के लिए उत्पाद शुल्क ढांचे में बदलाव करते हुए इसे सेनवैट क्रेडिट के बिना एक प्रतिशत या सेनवैट क्रैडिट के साथ 12.5 प्रतिशत किया जा रहा है। इससे पहले तक मोबाइल पर शुल्क ढांचा सेनवैट क्रैडिट के साथ 6 प्रतिशत था। 

इस बार बजट में यह हुआ महंगा
1. रेस्‍टोरेंट में खाना
2. कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप
3. मोबाइल फोन
4. दवाइएं
5. घर लेना महंगा हुआ
6. पान मसाला, गुटखा और सिगरेट
7. केबल टीवी और WiFi
8. हवाई यात्रा
9. टीवी
10. इंश्‍योरेंस पॉलिसी
11. फोन और मोबाइल के बिल
12. ट्रैवलिंग
13. ड्राईक्‍लीन
14. जिम
15. होटल में ठहरना
16. ब्‍यूरी पार्लर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News