सोने में गिरावट, चांदी की चमक भी घटी

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की ओर से घरेलू हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने से बीते सप्ताह के दौरान सोने की कीमत क्रमश: 50 रुपए की गिरावट के साथ 28,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। चांदी भी 1,685 रुपए टूटकर 38,350 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर होने के अलावा डॉलर मजबूत होने से बहुमूल्य धातुओं और डॉलर से संबंधित अन्य जिंसों की मांग कमजोर पडऩे से मुख्यत: सोने की कीमत में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में उतार-चढ़ाव के बीच सोना 1,257.90 डॉलर तक लुढ़कने के बाद में आंशिक रूप से सुधरकर सप्ताहात में 1,283.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News