iPhone 17 Craze: बिना एक भी फोन बेचे Apple ने कमाए 5 लाख करोड़ रुपए, जानिए कैसे?

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 05:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया भर में iPhone 17 खरीदने की होड़ मची हुई है। भारत में तो हालात ऐसे हैं कि फोन खरीदने को लेकर हाथापाई तक के वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि Apple ने iPhone 17 की बिक्री शुरू होने से पहले ही करीब 5.29 लाख करोड़ रुपए (60 बिलियन डॉलर) कमा लिए हैं।

शेयरों की बढ़त से मिला फायदा

  • असल में यह कमाई सीधे फोन बेचने से नहीं बल्कि शेयर बाजार में आई तेजी से हुई है।
  • 9 सितंबर को iPhone 17 लॉन्च के दिन Apple का शेयर 234.35 डॉलर पर बंद हुआ था।
  • 18 सितंबर तक यह बढ़कर 237.88 डॉलर पर पहुंच गया।
  • यानी शेयर में 3.53 डॉलर (1.51%) की तेजी दर्ज की गई।

इस उछाल की वजह से कंपनी का मार्केट कैप 3.47 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 3.53 ट्रिलियन डॉलर हो गया यानी लगभग 60 बिलियन डॉलर का इजाफा।

iPhone 17 की डिमांड ने बढ़ाया भरोसा

जानकारों का मानना है कि iPhone 17 को लेकर ग्राहकों का उत्साह और प्री-बुकिंग का जबरदस्त रिस्पॉन्स ही शेयर बाजार में इस तेजी की वजह है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में Apple की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ेगी।

दुनिया की नंबर 2 कंपनी बनी Apple

  • फिलहाल Apple का मार्केट कैप 3.53 ट्रिलियन डॉलर है, जो इसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनाता है।
  • NVIDIA फिलहाल नंबर-1 है, जिसका मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर है।
  • मार्केट कैप के लिहाज से Apple और NVIDIA के बीच अब भी बड़ा अंतर है, और Apple को फिर से नंबर-1 बनने में समय लग सकता है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News