एप्पल ने रचा नया इतिहास, 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी बनी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 07:19 AM (IST)

न्यूयॉर्कः दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने इतिहास रच दिया है। सोमवार को कंपनी की 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू हो गई। वॉलमार्ट, डिज्नी, नेटफ्लिक्स, नाइकी, एक्सॉन मोबिल, कोका-कोला, कॉमकास्ट, मॉर्गन स्टेनली, मैकडॉनल्ड्स, एटीएंडटी, बोइंग, आईबीएम और फोर्ड की तुलना में एप्पल की मार्केट वैल्यू अभी भी कहीं ज्यादा है।
PunjabKesari

1976 में शुरू हुई एपल ने अगस्त 2018 में एक ट्रिलियन डॉलर का जादुई आंकड़ा छुआ था। उसे यह उपलब्धि हासिल करने में 42 साल का लंबा सफर तय करना पड़ा था। इसके साथ ही दो साल बाद कंपनी की वैल्यू 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई। जबकि अगले ट्रिलियन यानी तीन ट्रिलियन मार्केट वैल्यू होने में कंपनी को सिर्फ 16 महीने और 15 दिन लगे। 

एसएंडपी डॉव जोन्स इंडेक्स में वैल्यूएशन पर नजर रखने वाले एक विश्लेषक हॉवर्ड सिल्वरब्लैट के अनुसार एप्पल अब एसएंडपी 500 के कुल मूल्य का लगभग 7 प्रतिशत है जो 1984 में आईबीएम के 6.4 प्रतिशत के रिकॉर्ड को तोड़ता है। उन्होंने कहा, अकेले एप्पल सभी वैश्विक शेयर बाजारों के मूल्य का लगभग 3.3 प्रतिशत है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News