उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले, बहुप्रतिक्षित कर सुधारों की घोषणा से कर अनुपालन होगा बेहतर

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार द्वारा बहुप्रतिक्षित कर सुधारों की घोषणा कर दिये जाने से अब कर कानूनों का अनुपालन और बेहतर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को करदाता और कर अधिकारी के आमने सामने आये बिना, जाने पहचाने बिना कर रिटर्न का आकलन किये जाने (फेसलैस एसेसमेंट) और करदाता चार्टर सहित कई कर सुधारों की घोषणा की है।

PunjabKesari

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया खुश हूं कि सरकार ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने और ईमानदार करदाता को पुरस्कृत करने के लिये लंबे समय से प्रतिक्षा किये जा रहे कर सुधारों की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उल्लेख किया है, समय की जरूरत है कि कर प्रणाली को ‘कष्टरहित, अड़चन मुक्त और चेहरारहित’ बनाया जाये। उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि लोगों के अनुकूल इन उपायों के ईमानदारी से क्रियान्वयन से कर कानूनों का और बेहतर अनुपालन होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News