टीवी कारोबार से बाहर हुए अनिल अंबानी, रेडियो का बिजनैस भी बेचा

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने अपने रेडियो कारोबार का 49 फीसदी और टीवी कारोबार का 100 फीसदी हिस्सा जी एंटरटेनमेंट को बेच दिया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि इससे 1,900 करोड़ रुपए के कर्ज में कटौती होगी, बल्कि यह शेयरधारकों के हितों के लिए फायदेमंद होगा। कंपनी ने नियामक को दी गई जानकारी में कहा कि उसने रेडियो और टीवी कारोबार को 1,900 करोड़ रुपए में बेचा है।

रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (समूह) सैम घोष ने कहा कि हम अपने रेडियो कारोबार में जी मीडिया की भागीदारी से खुश हैं और हमने अपने टीवी कारोबार का 100 फीसदी हिस्सा जी एंटरटेनमेंट को बेच दिया है। यह सौदा मीडिया और मनोरंजन कारोबार जो हमारा मुख्य कारोबार नहीं है, के जोखिम को कम कर कर्ज में कटौती करने की रणनीति के तहत किया गया है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News