आनंद महिंद्रा ने शेयर किया खतरनाक वीडियो, यूजर्स बोले- कुछ इसी तरह से गुजरा साल 2020

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 12:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन ट्विटर पर कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं। उनके ट्वीट्स काफी इंट्रेस्टिंग और मजेदार होते हैं। आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में उन्होंने साल 2020 की कहानी बयां करने की कोशिश की है।

वीडियो में एक बस ड्राइवर अपनी बस को बेहद तंग सुरंग को पार करने की कोशिश करता दिख रहा है। दुनिया के लिए साल 2020 कुछ इसी तरह की कठिनाईयों से भरा हुआ रहा। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''कोई भी वीडियो 2020 का इससे बेहतर उल्लेख नहीं कर सकता।"

PunjabKesari

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि सर आप का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वहीं दूसरे यूजर ने इसे देखने के बाद लिखा कि सर ये वीडियो जहां का भी है वाकई खतरनाक है। एक अन्य शख्स ने लिखा कि सर आपने सही कहा ये साल सच में कुछ इसी तरह से गुजरा। इसके अलावा भी कई और यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दर्ज कराई।

PunjabKesari

इस वीडियो आनंद महिंद्रा ने 26 दिसम्बर को शेयर किया था। अबतक इस वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इसे 6 हजार से अधिक लोगों ने रि-ट्वीट भी किया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News