अंबानी लंदन में बना रहे हैं अपना नया घर! 49 बेडरूम के अलावा होगा एक मिनी हॉस्पिटल
punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 05:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी अपने और परिवार के लिए एक नया घर बनवा रहे हैं लेकिन यह भारत में नहीं है। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी लंदन के स्टॉक पार्क में स्थित Buckinghamshire में 300 एकड़ की प्रॉपर्टी में शिफ्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी के परिवार ने लॉकडाउन और महामारी के दौरान अपना ज्यादातर समय अपने पॉश घर एंटीलिया में बिताया है, जो मुंबई में स्थित है।
उस समय परिवार को यह अहसास हुआ कि उन्हें घर कहने के लिए एक दूसरी प्रॉपर्टी की जरूरत है। तो उन्होंने लंदन की प्रॉपर्टी को अपना मुख्य घर बनाने का फैसला लिया है, जिसे अंबानियों ने इस साल की शुरुआत में 592 करोड़ रुपए में खरीदा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंबानी परिवार ने अपनी जरूरतों के मुताबिक इसे तैयार करना भी शुरू कर दिया है।
अगले साल अप्रैल में जाएंगे नए घर
इस प्रॉपर्टी में 49 बेडरूम, एक स्टेट-ऑफ-द- आर्ट मेडिकल फैसिलिटी समेत कई लग्जरी वाली चीजें शामिल होंगी। परिवार इस दिवाली के लिए भी अपने नए घर गया था। अंबानी परिवार आमतौर पर दिवाली एंटीलिया में ही मनाता है। दिवाली मनाने के बाद, अंबानी परिवार भारत वापस आएगा और यूके के अपने घर में अगले साल अप्रैल में वापस जाएगा, जब चीजें तैयार हो जाएंगी लेकिन लंदन की प्रॉपर्टी को उन्होंने क्यों चुना है। रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार खुली जगह चाहता था, जो मुंबई में स्थित उनकी बिल्डिंग एंटीलिया से अलग हो तो अंबानी परिवार ने पिछले साल अपने नए घर की तलाश शुरू की और स्टॉक पार्क मेंशन पर डील को तय करने के बाद 300 एकड़ की प्रॉपर्टी को अपनी जरूरतों के मुताबिक तैयार करने का काम अगस्त में शुरू किया गया।
इस प्रॉपर्टी के बारे में एक रोचक बात भी है कि यह घर एक निजी निवास स्थान हुआ करता था। 1908 के बाद, इसे कंट्री क्लब में बदल दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां जेम्स बॉन्ड की फिल्म भी शूट की गई थी। लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जरूरी चीजों के अलावा, अंबानी परिवार की इस नई प्रॉपर्टी में एक मिनी अस्पताल भी होगा, जिसे एक ब्रिटिश डॉक्टर देखेंगे। हालांकि, परिवार ने इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की है। इसके साथ न ही कोई प्रतिक्रिया दी गई है।