अमीरों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर! अंबानी फिर बने इंडिया के रिचेस्ट, पहली बार टॉप-3 में आया ये परिवार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 05:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के अरबपतियों की रैंकिंग में इस साल बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 14वें एडिशन M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फिर से देश के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति अब 9.55 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है, जिससे उन्होंने गौतम अडानी और उनके परिवार को पीछे छोड़ दिया।
Hurun की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी एंड फैमिली की कुल संपत्ति 8.15 लाख करोड़ रुपए है, जिससे इस बार भारत के टॉप रिचेस में अंबानी और अडानी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी है। इस साल एक और खास बात यह रही कि HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडार मल्होत्रा और उनका परिवार पहली बार टॉप-3 में शामिल हुआ। उनकी संपत्ति 2.84 लाख करोड़ रुपए मानी गई है, जिससे वे भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं।
अरबपतियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में अरबपतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल देश में 350 से अधिक अरबपति हैं, जो 13 साल पहले की तुलना में छह गुना ज्यादा हैं। इन सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति लगभग 167 लाख करोड़ रुपए है, जो भारत की जीडीपी का करीब आधा हिस्सा है।
युवा उद्यमियों ने भी इस बार सूची में खास जगह बनाई है। अरविंद श्रीनिवास (31), परप्लेक्सिटी के को-फाउंडर, भारत के सबसे युवा डॉलर अरबपति बने, जिनकी संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये है। वहीं, कैवल्य वोहरा (22), जेप्टो के फाउंडर, सबसे युवा एंट्रेंट बने, जबकि उनके साथी आदित पालीचा (23) दूसरे सबसे युवा अरबपति के रूप में सूची में शामिल हैं।