Amazon ने शुरु किया सेलर्स फ्लेक्स प्रोग्राम, मिलेगा यह फायदा

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेजॉन इंडिया अब अपने सेलर्स को खुश करने के लिए डैमेज अलाउंस देगी। यह डैमेज एलाउनेंस कंपनी पोटेंशियल डैमेज को कवर करने के लिए देगी। कंपनी ने कहा कि यह विक्रेताओं को प्रत्येक यूनिट की बिक्री मूल्य के लिए एक निश्चित प्रतिशत का भुगतान करेगा।

इन चीजों पर मिलेगा अलाउंस
इस संबंध में अमेजॉन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि "हमने इस चैनल पर गुड सेलर एक्सपीरियेंस को जारी रखने के लिए कुछ कैटेगरी पर 'सेलर फ्लेक्स' के रुप में डैमेज अलाउंस शुरु किया है। फिलहाल, यह अलाउंस कपड़ा, जूते, घड़ी और लगेज कैटेगरी के प्रोडक्ट के लिए दिए जाएंगे और यह भत्ता सेलर फ्लेक्स प्रोग्राम के माध्यम से बेचने वाले सेलर्स पर ही लागू होगा।

क्या है सेलर्स फ्लेक्स प्रोग्राम
सेलर्स फ्लेक्स एक ऐसा प्रोग्राम है जहां अमेजॉन थर्ड पार्टी सेलर्स के स्वामित्व वाली सुविधाओं पर जैसे इनवेंटरी मैनेजमेंट, क्वालिटी कन्ट्रोल, पैकेजिंग और शिपिंग को रेप्लिकेट्स करता है। इससे अमेजॉन के गोदाम में सेलर्स के शिपिंग इन्वेंट्री की लागत कम हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News