विमान ईंधन ढाई फीसदी से अधिक हुआ महंगा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्लीः विमान ईंधन की कीमतों में आज ढाई प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की गई जिससे हवाई सफर और महंगा होने की आशंका है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 65,908.28 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले यह 64,118.41 रुपए प्रति किलोलीटर पर थी। इस प्रकार यहां विमान ईंधन 1,719.87 रुपए यानी 2.68 प्रतिशत महंगा हुआ है। 

इससे पहले 01 जून को विमान ईंधन के मूल्य में करीब एक प्रतिशत की कटौती की गई थी जबकि 16 मई को पांच फीसदी और 01 मई को सात फीसदी के लगभग वृद्धि की गई थी। मुंबई में विमान ईंधन का मूल्य 1,797.289 रुपए (2.89 प्रतिशत) बढ़कर 64,068.65 रुपए, कोलकाता में 1,734.37 रुपए (2.54 प्रतिशत) बढ़कर 70,005.86 रुपए और चेन्नई में 1,804.19 रुपए (2.75 प्रतिशत) बढ़कर 67,519.93 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News