16 दिन में दूसरी बार महंगा हुआ विमान ईंधन, इस महीने 82% बढ़े दाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्लीः विमान ईंधन के दाम 16 दिन में लगातार दूसरी बार बढ़े हैं। देश के विभिन्न शहरों में आज से इनकी कीमत 14 से 17 प्रतिशत के बीच बढ़ाई गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विमान ईंधन की कीमत 5,494.50 रुपए यानी 16.36 प्रतिशत बढ़ाकर 39,069.87 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है। इससे पहले यहां इसकी कीमत 33,575.37 रुपए प्रति किलोलीटर थी। 

इस महीने दो बार में दिल्ली में विमान ईंधन 82 फीसदी से अधिक महंगा हो चुका है। पहले एक जून से कीमतों में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। विमान सेवा कंपनियों के कुल व्यय का 35 से 40 प्रतिशत ईंधन के मद में खर्च होता है। ईंधन के दाम बढ़ने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

कोलकाता में आज से विमान ईंधन की कीमत 14.22 प्रतिशत बढ़कर 44,024.10 रुपए, मुंबई में 16.61 प्रतिशत बढ़कर 38,565.06 रुपए और चेन्नई में 16.40 प्रतिशत बढ़कर 40,239.63 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। तेल विपणन कंपनियां हर पखवाड़े विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News