मुंबई-नैरोबी के लिए 27 नवंबर से सीधी उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 08:55 PM (IST)

मुंबईः एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह मुंबई से केन्या की राजधानी नैरोबी के लिए विमानन सेवाओं की शुरुआत करेगी। यह सेवा दो महीने की देरी से 27 नवंबर से शुरू होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस उड़ान का परिचालन हर सप्ताह मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को होगा। इसमें 256 सीटों वाले बोइंग787 विमान का इस्तेमाल होगा जिसमें बिजनेस और इकोनॉमी दो श्रेणियां होंगी।

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जून में घोषणा की थी कि मुंबई-नैरोबी सीधी उड़ान 27 सितंबर से शुरू की जाएगी। बयान में कहा गया कि एयर इंडिया पहली घरेलू कंपनी होगी, जो केन्या के लिए सीधी उड़ान का परिचालन शुरू करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News