शराब पीने पर तीन महीने के लिए सस्पेंड हुआ Air India का पायलट

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 11:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिल्ली में एयर इंडिया के एक विमान में सवार एक पायलट को उतार दिया गया। खबर के मुताबिक, 13 जुलाई को विमान में सवार यह पायलट, प्लेन को नहीं चला रहा था। पायलट को बंगलूरू के लिए उड़ान भरनी थी। उसने कॉकपिट में अतिरिक्त क्रू मेंबर के रूप में उड़ान भरने का अनुरोध किया क्योंकि फ्लाइट फुल थी लेकिन इस दौरान जब पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट (Breath Analyser test) किया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया। जिसके तुरंत बाद उस पायलट को तुरंत एयर इंडिया के विमान से उतार दिया गया। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर एयर इंडिया के इस पायलट को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

यह है नियम
नियम के अनुसार उड़ान से पहले सभी क्रू मेंबर की जांच होती है कि उन्होंने शराब तो नहीं पी रखी है। इस टेस्ट में एयर इंडिया का पायलट फेल हो गया था। इसलिए उसे तुरंत प्लेन से उतार दिया गया और बाद में एयरलाइन ने उसे तीन महीने के लिए ग्राउंड करने का फैसला किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News