खनिज उर्वरक उत्पादन के लिए रूस, भारत की कंपनियों के बीच करार

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्लीः रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ), इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) और फॉसएग्रो ने दोनों देशों में खनिज उर्वरक उत्पादन के लिए संयुक्त निवेश की घोषणा की। फॉसएग्रो ने एक बयान में कहा कि करार के तहत वह दीर्घावधि आधार पर भारतीय भागीदारों को खनिज उर्वरक की आपूर्ति करेगी। कंपनी 2019-2021 के दौरान 20 लाख टन की आपूर्ति करेगी। कुल आपूर्ति करीब एक अरब टन होगी।

फॉसएग्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंद्रेय गुरिएव ने कहा, ‘‘तालमेल के इस करार से रूस के अत्याधुनिक गैर-ऊर्जा निर्यात के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा और इससे हमारे खनिज उर्वरक क्षेत्र को अतिरिक्त बढ़ावा मिलेगा। इससे अंतत: भारत और रूस की खाद्य सुरक्षा बेहतर होगी तथा दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा।’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News