Anil Ambani की बढ़ीं मुश्किलें, SBI और BOI के बाद अब BOB ने दिया बड़ा झटका
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 11:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्ज में डूबे कारोबारी अनिल अंबानी को एक और बड़ा झटका लगा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और उनके लोन अकाउंट को 'फ्रॉड' घोषित कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
इससे पहले जून में एसबीआई ने आरकॉम के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया था। इसके बाद 24 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया ने भी यही कदम उठाया। अब बैंक ऑफ बड़ौदा के फैसले से अंबानी की मुश्किलें और गहरा गई हैं।
शेयरों में भारी गिरावट
खबर सामने आने के बाद आरकॉम के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर यह 2.8% लुढ़ककर ₹1.39 पर आ गया। इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर ₹1.33 है।
कंपनी का तर्क
आरकॉम इस समय कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) से गुजर रही है। क्रेडिटर्स की समिति ने समाधान योजना को मंजूरी दे दी है लेकिन इसे अभी NCLT से हरी झंडी मिलनी बाकी है। कंपनी का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा जिन लोन और क्रेडिट सुविधाओं का जिक्र कर रहा है, वे CIRP शुरू होने से पहले की हैं। साथ ही, कंपनी ने स्पष्ट किया कि अनिल अंबानी 2006 से 2019 तक केवल नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे और दैनिक संचालन या फैसलों में उनकी कोई सीधी भूमिका नहीं थी।
अंबानी का बयान
अनिल अंबानी ने कहा कि आरकॉम को 14 बैंकों के कंसोर्टियम से लोन मिला था और 10 साल से ज्यादा समय गुजरने के बाद कुछ बैंक अलग-अलग समय पर उन्हें निशाना बना रहे हैं। इस मामले में वे कानूनी सलाह लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।
ईडी की जांच
अनिल अंबानी पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर हैं। हाल ही में ईडी ने उनके रिलायंस ग्रुप से जुड़ी कंपनियों और सहयोगियों पर मुंबई में 35 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी। करीब 50 कंपनियों और 25 लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत जांच के दायरे में लिया गया है।
लगातार बढ़ती मुश्किलें
कभी भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में गिने जाने वाले अनिल अंबानी की कई कंपनियां बिक चुकी हैं या दिवालिया प्रक्रिया में हैं। बैंकों की लगातार बढ़ती कार्रवाई और एजेंसियों की जांच ने उनकी कारोबारी साख पर गहरा असर डाला है।