बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज दर 0.1 प्रतिशत घटाई

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की। बैंक के इस कदम से आवास, वाहन ऋण और अन्य कर्ज सस्ते होंगे। बैंक ने एक बयान में कहा कि रेपो से संबद्ध ब्याज दर (आरएलएलआर) को 6.90 प्रतिशत से घटाकर 6.80 प्रतिशत कर दिया गया है। नई दर 11 अक्टूबर, 2021 से प्रभाव में आ गई हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में भी 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद एक दिन के लिए एमसीएलआर आधारित ब्याज दर 6.70 प्रतिशत, एक महीने के लिए 6.80 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 7.10 प्रतिशत और छह महीने के 7.15 प्रतिशत होगी। एक साल के लिए एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत कम कर 7.25 प्रतिशत कर दिया गया है।''

इससे पहले, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने त्योहारों के दौरान आवास, कार और सोने पर कर्ज के लिए प्रसंस्करण शुल्क से छूट देने की घोषणा की थी। रेपो दर आधारित ब्याज दर कम होने से आवास ऋण पर ब्याज कम होकर 6.8 प्रतिशत, कार ऋण के लिये 7.05 प्रतिशत और स्वर्ण ऋण पर 7.0 प्रतिशत हो गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News