आदित्य बिड़ला आइडिया भुगतान बैंक होगा बंद

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 09:42 PM (IST)

नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एबीआईपीबीएल) ने शनिवार को अपना परिचालन बंद करने की घोषणा की। बैंक को परिचालन में आए महज 17 महीने ही हुए थे।
PunjabKesari
शेयर बाजार को दी जानकारी में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने बताया कि अप्रत्याशित घटनाक्रमों के चलते भुगतान बैंक का कारोबार प्रभावित हुआ है जिसने इसके आर्थिक मॉडल को अव्यवहारिक बना दिया है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमारी सहयोगी कंपनी एबीआईपीबीएल के निदेशक मंडल ने स्वैच्छिक तौर पर कंपनी का कारोबार बंद करने का निर्णय किया है। इस संबंध में उसे नियामकीय अनुमति की जरूरत है।''
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि एबीआईपीबीएल ने फरवरी 2018 में अपना परिचालन शुरू किया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने उसके अलावा 10 और कंपनियों को भुगतान बैंक परिचालन के लिए अगस्त 2015 में लाइसेंस जारी किए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News