अडाणी विल्मर ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपए जुटाए

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर (एडब्ल्यूएल) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपए जुटाए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 230 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर 4.09 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। इस तरह यह राशि 940 करोड़ रुपए बैठती है। 

एडब्ल्यूएल अहमदाबाद के अडाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह का 50:50 का संयुक्त उद्यम है। फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचने वाली कंपनी ने अपने आईपीओ के आकार को 4,500 करोड़ रुपए से घटाकर 3,600 करोड़ रुपए कर दिया है। 

कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 218-230 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News