अडाणी पोर्ट्स का चौथी तिमाही में लाभ 22% गिरकर 1,033 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्लीः अडाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 21.78 फीसदी गिरकर 1,033 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया कि पिछले वर्ष समान अवधि में उसे 1,321 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
इसमें बताया गया कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 4,417.87 करोड़ रुपए की समेकित कुल आय हुई जो इससे पिछले वर्ष समान अवधि में 4,072.42 करोड़ रुपए थी। वहीं समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 3,309.18 करोड़ रुपए हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,526.91 करोड़ रुपए था। एपीएसईजेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी ने कहा कि 2021-22 कंपनी के लिए एक शानदार वर्ष रहा है जिसमें उसने कई लक्ष्य प्राप्त किए।