अडानी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, अडानी एंटरप्राइजेज 5% टूटा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः अडानी समूह की कंपनियों के प्रति बाजार में नकारात्मक धारणों के बीच उनके शेयरों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही। सुबह के सत्र में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर BSE में 4.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1,633.5 रुपए प्रति शेयर पर रह गए। समूह की कुछ अन्य कंपनियां भी अपने निचले स्तर पर पहुंच गईं।

अडानी पावर का शेयर गिरकर 148.30 रुपए रह गया तो अडानी ट्रांसमिशन का शेयर टूटकर 1,070.55 रुपए, अडानी ग्रीन एनर्जी गिरकर 653.40 रुपए और अडानी टोटल गैस के शेयर टूटकर 1,135.60 रुपए रह गए। इसी तरह अडानी विल्मर के शेयर गिरकर 393.60 रुपए प्रति शेयर पर रह गए जबकि NDTV के शेयर 188.35 रुपए रह गए। इन सभी कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच फीसदी की गिरावट आई है।

अंबुजा सीमेंट के शेयर BSE पर 4.04 फीसदी गिरकर 328.55 रुपए, ACC के शेयर 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1,786.75 रुपए और अडानी पोर्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र (एपीएसईजेड) के शेयर 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 546.70 रुपए प्रति शेयर पर रह गए। सुबह के सत्र में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 295.3 अंक या 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 60,727.14 पर कारोबार कर रहा था।


  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News