Adani Group के CFO का बयान, कहा- अमेरिका में 11 कंपनियों पर नहीं लगे कोई आरोप
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 01:39 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अडानी समूह (Adani Group) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर रॉबी सिंह (Jugeshinder Robbie Singh) ने अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच समूह की सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा कि अडानी समूह की 11 पब्लिक कंपनियों में से किसी पर भी अमेरिका में कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उनके अनुसार अडानी ग्रीन एनर्जी के एक कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं, वह कंपनी के कुल कारोबार का केवल 10 प्रतिशत हैं।
रॉबी सिंह ने कहा, "इस मामले से जुड़े अन्य विवरण आने वाले दिनों में सामने आएंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि कई खबरें और रिपोर्ट असंबंधित चीजों को उठा कर हेडलाइन बनाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अडानी समूह की सभी पब्लिक कंपनियां या सब्सिडियरी अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस द्वारा दायर किए गए मामले में प्रतिवादी नहीं हैं।
यह बयान उस वक्त आया जब 21 नवंबर 2024 को यह खबर सामने आई थी कि अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अडानी ग्रीन के निदेशकों पर अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट और अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से नकारा और कहा कि वह सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।