अडाणी एंटरप्राइजेज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64% घटकर 97 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्लीः अडाणी एंटरप्राइजेज का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 63.57 प्रतिशत घटकर 96.93 करोड़ रुपए पर आ गया। इससे पिछले वित्त की जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी ने 266.09 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में गौतम अडाणी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय दो प्रतिशत बढ़कर 13,698 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,473 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 13,711.98 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,975.30 करोड़ रुपए था। 

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 की वजह से सबकुछ ठहर गया है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम देश के लोगों के साथ खड़े हैं। एक बार स्थिति सामान्य होने के बाद हम और मजबूत होकर उभरेंगे।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News