AC चेयर कार रेलवे के लिए मुनाफे वाली सेवा बनकर उभरी: CAG

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 03:18 AM (IST)

नई दिल्लीः कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पारंपरिक लाभकारी एसी थ्री टायर श्रेणी के अलावा वातानुकूलित चेयर कार सेवा भारतीय रेलवे की एकमात्र मुनाफेवाली सेवा के रूप में उभरी है। उसने कहा है कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसे एसी चेयर कार ट्रेनें शुरू करने को सही ठहराता है जिनमें शयनयान श्रेणी सेवाएं नहीं हैं।

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने सोमवार को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘ ट्रेन सेवाओं की सभी श्रेणियां 2016-17 में घाटे में रहीं, सिर्फ एसी थ्री टायर और एसी चेयर कार सेवाएं अपवाद रहीं जो अपनी संचालन लागत निकाल पाईं और मुनाफा कमाईं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News