Share Crashed: एक इस्तीफे ने मचाई हलचल, क्रैश हो गया इस कंपनी का शेयर
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चावल निर्यातक कंपनी KRBL के शेयर 15 सितंबर को एक ही दिन में 12% गिर गए। यह गिरावट तब देखने को मिली जब कंपनी के स्वतंत्र निदेशक अनिल कुमार चौधरी ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले तीन सालों में यह KRBL का सबसे बड़ा एक दिन का नुकसान है।
इस्तीफे की वजहें
चौधरी ने अपने इस्तीफे में कहा कि बोर्ड का माहौल प्रभावी मैनेजमेंट के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कई गंभीर मुद्दों को उजागर किया:
- बोर्ड और समितियों की बैठकों के मिनट्स ठीक से रिकॉर्ड नहीं हुए।
- महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने की घटनाएं।
- कुछ एक्सपोर्ट रिसीवेबल्स को बिना उचित कारण लिखा गया।
- CSR फंड के इस्तेमाल और पदस्थ कर्मचारियों के वेतन निर्धारण को लेकर मनमानी।
- बोर्ड बैठकों में बाहरी हस्तक्षेप।
चौधरी ने कहा कि ऐसे माहौल में रहना उनके पेशेवर आचार संहिता और भारतीय कॉर्पोरेट गवर्नेंस कोड के खिलाफ होगा और वे सार्थक योगदान नहीं दे पाएंगे।
शेयर पर असर
चौधरी के इस्तीफे की खबर के बाद KRBL का शेयर ₹387.10 पर आ गया, जो 12% से अधिक की गिरावट दर्शाता है। पिछले एक महीने में इस शेयर में कुल 14.62% की गिरावट आई है, जबकि साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर 33% बढ़कर बेहतर प्रदर्शन कर रहा था।