Gold Buyers के लिए सुनहरा मौका! MCX पर सोना-चांदी धड़ाम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:07 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर ट्रेडिंग शुरु हो चुकी है। कारोबार शुरु होते ही सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर सोना 2.63 फीसदी लुढ़क कर 1,17,779 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 2.62 फीसदी टूटी है, ये 1,39,604 रुपए प्रति किग्रा पर है। ऐसे में अगर आप गोल्ड या सिल्वर की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि आज (28 अक्टूबर 2025) सुबह से MCX में एक बड़ी तकनीकी खामी के चलते ट्रेडिंग रुकी हुई थी। इस गड़बड़ी की वजह से एक्सचेंज पर लगभग 4 घंटे तक ट्रेडिंग ठप रही। आमतौर पर सुबह 9 बजे शुरू होने वाला कारोबार आज दोपहर 1:25 बजे जाकर सामान्य रूप से शुरू हो सका।
सुबह से ही MCX की वेबसाइट और प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग समय बार-बार आगे बढ़ाया गया। पहले एक्सचेंज ने कहा कि ट्रेडिंग 9:30 बजे शुरू होगी, फिर इसे कई बार आगे बढ़ाया गया। दोपहर 12:35 बजे तक भी एक्सचेंज की ओर से सिर्फ इतना कहा गया कि “टेक्निकल इश्यू के चलते ट्रेडिंग शुरू होने में देरी हो रही है।”
आखिरकार, दोपहर 1:20 से 1:24 बजे के बीच स्पेशल ट्रेडिंग सेशन हुआ और 1:25 बजे से नियमित ट्रेडिंग शुरू की गई। MCX ने बताया कि यह कदम डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट से ट्रेडिंग बहाल करने के लिए उठाया गया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी तकनीकी दिक्कतें
यह पहली बार नहीं है जब MCX को ऐसे व्यवधान का सामना करना पड़ा हो।
- 24 जुलाई 2025 को भी ट्रेडिंग एक घंटे तक रुकी रही थी, जब एक्सचेंज ने “बार-बार होने वाली डेटाबेस समस्याओं” को कारण बताया था।
- अक्टूबर 2023 में जब MCX ने TCS द्वारा विकसित नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, तब भी “कनेक्टिविटी और प्राइस अपडेट में देरी” जैसी तकनीकी दिक्कतें आई थीं।
