7वां वेतन आयोग: 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को कल मिल सकती है खुशखबरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार देश के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। सातवें वेतन आयोग के तहत एच.आर.ए. व अन्य भत्तों में भी बढ़ोत्तरी करने जा रही है। पिछले एक साल से लटके बढ़ोत्तरी के मामले में जीएसटी से पहले मोहर लगने की संभावना जताई जा रही है। 
PunjabKesari
सरकार का यह मास्टर प्लान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार अब इस फैसले पर किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहती। माना जा रहा है इस महीने के अंत में कैबिनेट की मोहर लग सकती है। मौजूदा समय में पी.एम. मोदी व वित्तमंत्री अरुण जेतली विदेशी दौरे पर हैं।
PunjabKesariजानिए कितना मिलेगा फायदा
1 जनवरी 2008 को जारी किए गए सर्कुलर में 50-30 फीसदी तक लोगों को पेंशन दी जाएगी। इसके लिए 1996 व 2006 से पहले के पे स्केल को आधार बनाया गया है। जबकि नए वेतन आयोग के अनुसार इसका लाभ महिला अधिकारियों जिसमें कैप्टन, लेफ्टिनेंट, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल को भी दिया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News