BSE में 780 कपनियां ग्रेडेड निगरानी के घेरे में

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार (बी.एस.ई.) में सूचीबद्ध 781 कंपनियां एक्सचेंज की गे्रडेड निगरानी प्रणाली(जी.एस.एम.) के दायरे में आ गई हैं। बी.एस.ई. ऐसी कंपनियों के शेयरों में असामान्य उतार-चढ़ाव की निगरानी कर रहा है, जो इन कंपनियों की वित्तीय बुनियाद से मेल नहीं खातीं। एक्सचेंज ने यह विस्तारित निगरानी प्रणाली किसी कंपनी के शेयर मूल्य में उसकी वित्तीय सेहत से मेल न खाने वाली असामान्य तेजी पर अंकुश लगाने के लिए पेश की है।

बी.एस.ई. के ताजा आंकड़ों के अनुसार 781 कंपनियों को जी.एस.एम. ढांचे के तहत डाला गया है। मार्च की शुरआत तक ऐसी कंपनियों की संख्या 774 थी। तीन मार्च के बाद इस प्रणाली के तहत आने वाली कंपनियों में परमैक्स फार्मा, ओंटिक फिनसर्व, ओमनैश एंटरप्राइजेज, अनुग्रह ज्वेलर्स, ऑरैकल के्रडिट, टी.पी.आई. इंडिया और स्वर्णिम ट्रेड उद्योग शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News