7वां वेतन आयोग: 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार आज देश के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। सरकार अपनी कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के अलाउंस से जुड़े नोट को पेश कर सकती है। साथ ही यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बार की बैठक में सरकार नोट को स्वीकार भी कर सकती है।
PunjabKesari
27 अप्रैल को सौंपी थी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक इस नोट में एच.आर.ए. से जुड़ा मुद्दा भी शामिल हैं। देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारी एच.आर.ए. के मुद्दे पर सरकार के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल जून में ही सरकार ने सातवें वेतनमान को मंजूरी दी थी। केंद्रीय कर्मचारियों ने जब सरकार के सातवें वेतन मान पर आपत्ति जताई थी तो सरकार ने इसके लिए एक समिति गठित की थी। इस लवासा समिति ने सातवें वेतन आयोग की अलाउंसेस को लेकर कुछ सिफारिशों में संशोधन किया था। समिति ने यह रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को 27 अप्रैल को सौंप दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News