Top Performing Mutual Funds: 5 म्यूचुअल फंड जिन्होंने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जो निवेशक शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव वाली दुनिया से बचते हुए स्थिर और बेहतर रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड एक सुरक्षित विकल्प बनकर उभरा है। खासकर कुछ खास फंड्स ने बीते तीन वर्षों में निवेशकों को 36% तक का सालाना रिटर्न देकर सबका ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप परफॉर्मिंग म्यूचुअल फंड्स के बारे में।

1. Bandhan Small Cap Fund – Direct Plan

साल 2020 में लॉन्च हुए इस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को अब तक 36 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। 3 सालों की बात करें तो बंधन स्मॉल कैप फंड- डायरेक्ट प्लान ने एसआईपी पर 36 प्रतिशत का ब्याज दिया है। इस हिसाब से अगर कोई इस फंड ने 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो वह 3 सालों में 2.5 लाख रुपए हो जाते।

2. Nippon India Power & Infra Fund – Direct Plan

अगर आप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की तलाश में हैं, तो यह फंड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। साल 2013 में लॉन्च किए गए इस फंड ने अब तक औसतन 15% का लॉन्ग-टर्म रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि पिछले तीन वर्षों में SIP के ज़रिए इस फंड ने करीब 36% सालाना रिटर्न देकर निवेशकों को शानदार मुनाफा पहुंचाया है।

3. ICICI Prudential Infrastructure Fund – Direct Plan

बैंकिंग सेक्टर से जुड़े इस म्यूचुअल फंड ने पिछले तीन वर्षों में SIP के माध्यम से निवेशकों को करीब 35% का सालाना रिटर्न दिया है। जनवरी 2013 में लॉन्च होने के बाद से अब तक इस फंड ने औसतन 17% का लॉन्ग-टर्म रिटर्न प्रदान किया है।

4. Franklin Build India Fund – Direct Plan 

फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड ने 2013 में लॉन्च होने के बाद से अब तक औसतन 22% का लॉन्ग-टर्म रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में इस फंड ने SIP निवेशकों को लगभग 34% सालाना रिटर्न देकर शानदार प्रदर्शन किया है।

5. LIC MF Infrastructure Fund – Direct Plan

जनवरी 2013 में लॉन्च हुए इस इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर फंड ने निवेशकों को अब तक औसतन 16% का लॉन्ग टर्म रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में SIP के ज़रिए इस फंड का सालाना रिटर्न करीब 34% रहा है। खास बात यह है कि इसका एक्सपेंस रेशियो महज़ 0.50% है, जिससे निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News