7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 49,642 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: सैंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप)  में कुल मिलाकर 49,642.58 करोड़ रुपए  का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में एच.डी.एफ.सी. बैंक रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टी.सी.एस. और इन्फोसिस को छोड़कर अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। अन्य कंपनियों में एच.डी.एफ.सी. बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,998.43 करोड़  रुपए  बढ़कर 3,95,547.46 करोड़ रुपए  पर पहुंच गया। आे.एन.जी.सी. का बाजार पूंजीकरण 8,213.27 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,39,083.17 करोड़  रुपए  रहा, वहीं आई.आे.सी. का बाजार मूल्यांकन 7,429.53 करोड़ रुपए  की वृद्धि के साथ 2,13,586.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।  हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 6,168.4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,02,301.76 करोड़  रुपए  पर पहुंच गई, जबकि एस.बी.आई. का बाजार पूंजीकरण 5,920.2 करोड़ रुपए  बढ़कर 2,34,739.82 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

आई.टी.सी. के बाजार मूल्यांकन में इजाफा
समीक्षाधीन अवधि में आई.टी.सी. के बाजार मूल्यांकन में 5,162.64 करोड़  रुपए  का इजाफा हुआ और यह 3,38,426.09 करोड़  रुपए  रहा। वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,750.11 करोड़ रुपए  की वृद्धि के साथ 2,44,185.90 करोड़  रुपए  रहा।   इस रख के उलट टी.सी.एस. को सप्ताह के दौरान 7,704.38 करोड़ रुपए  का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 4,47,700.93 करोड़  रुपए पर आ गया।
 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन घटा
 रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,609.41 करोड़ रुपए  घटकर 4,53,495.92 करोड़  रुपए  पर आ गया।   बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज चार साल बाद बाजार मूल्यांकन के हिसाब से फिर से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। उसने टी.सी.एस. को पीछे छोड़ा। इसी तरह सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 87.6 करोड़ रुपए घटकर 2,11,181.09 करोड़ रुपए पर आ गया।   शीर्ष दस की सूची मंे रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, आेएनजीसी, एसबीआई, आईआेसी, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।  बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार के सैंसेक्स में 553.10 अंक या 1.88 प्रतिशत तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 184.65 या 2.02 प्रतिशत का लाभ रहा।  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News