31 अक्टूबर या 1 नवंबर....जानें दिवाली पर किस दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, देखें छुट्टियों की लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 02:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस साल दिवाली की तारीख को लेकर थोड़ा सा कन्फ्यूजन है। कैलेंडर के अनुसार दिवाली 1 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है लेकिन वास्तव में इसे 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसका कारण यह है कि इस साल कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर को है, जो अगले दिन यानी 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक रहेगी।

वहीं, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वालों को बता दें कि बाजार 31 अक्टूबर को नहीं बल्कि 1 नवंबर को बंद रहेगा। दोनों में से किसी भी एक्सचेंज यानी BSE और NSE में कारोबार नहीं होगा। हालांकि इस दिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। जबकि 31 अक्टूबर को रेगुलर दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी। 

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर बिक गया 60,000 करोड़ का सामान, इस त्योहारी सीजन 4.25 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद

शेयर बाजार कब रहेगा बंद?

1 नवंबर: दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।
15 नवंबर (गुरु नानक जयंती): इस दिन भी शेयर बाजार बंद रहेगा।
25 दिसंबर (क्रिसमस): इस दिन भी शेयर बाजार बंद रहेगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?

मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को शाम 6 बजे से 7 बजे तक होगी। दिवाली के दिन एक घंटे के लिए शेयर मार्केट खुलती है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। कई लोग मानते हैं कि इस दौरान ट्रेडिंग करने से समृद्धि मिलती है। बता दें कि पिछले साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में अच्छी बढ़त देखी गई थी।

यह भी पढ़ें: Penny Stocks: इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, कई दिनों से लग रहा अपर सर्किट 

क्यों होती है मुहूर्त ट्रेडिंग?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह नए हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। कई लोग मानते हैं कि इस दौरान ट्रेडिंग करने से समृद्धि मिलती है। वहीं, दिवाली के आसपास शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को इन तारीखों और समय का ध्यान रखना चाहिए। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश करते समय सावधानी बरतें। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कोई भी बड़ा ट्रेड न करें। इस दिन आप छोटे इन्वेस्टमेंट से अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News