15 दिनों में 3 हजार रुपए महंगा हुआ सोना, और बढ़ सकते हैं दाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 02:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना काल में सोने-चांदी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। अप्रैल महीने में ही सोना 7 फीसदी महंगा होकर 47,169 पर पहुंच गया है। इस दौरान सोना 2,979 रुपए महंगा हुआ है। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्सपर्ट को सोने में आगे और तेजी आने की उम्मीद है। MCX की बात करें तो सोना यहां भी 47,350 पर पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो अप्रैल में चांदी भी 9 फीसदी महंगी हुई है। 31 मार्च को जब बाजार बंद हुआ था तब चांदी 62,862 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 68,810 रुपए पर पहुंच गई है यानी इस महीने ही ये 5,948 रुपए महंगी हुई है।

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। सोने की कीमत 1,777 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया है। 1 अप्रैल को सोना 1,730 अमेरिकी डॉलर पर था यानी इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 3 फीसदी महंगा हुआ है।

PunjabKesari

52 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि जब भी बाजार में अस्थिरता या अनिश्चितता का माहौल बनता है सोना महंगा होने लगता है। अभी भी कोरोना के कारण दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। आने वाले महीनों में सोना फिर 50 से 52 हजार तक पहुंच सकता है।

PunjabKesari

पिछले साल कोरोना की पहली लहर में 56 हजार पर पहुंच गया था सोना
पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तक सोने का भाव अपने हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। इस समय फिर एक बार ऐसा ही माहौल बनने लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News