PNB ने 2025-26 में 16,000 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी ने चालू वित्त वर्ष में 16,000 करोड़ रुपये की वसूली और एक प्रतिशत से कम ‘स्लिपेज' का लक्ष्य तय किया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। बैंकिंग में नियमित रूप से किस्त अदायगी वाले अच्छे कर्ज के फंसे हुए ऋण में बदलने की दर को स्लिपेज कहते हैं। बैंक की कुल वसूली चौथी तिमाही में 4,733 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2024-25 में 14,336 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कुल स्लिपेज अनुपात 0.73 प्रतिशत था।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक चंद्रा ने कहा, ‘‘आने वाले वक्त में वसूली को अधिकतम करना और नए 'स्लिपेज' को रोकने की प्राथमिकता होगी। हम वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 14,000 करोड़ रुपए की वसूली के मुकाबले इस साल 16,000 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य बना रहे हैं... हमें उम्मीद है कि तिमाही आधार पर हमारी स्लिपेज लगभग 1,500 करोड़ रुपए से 1,700 करोड़ रुपए के बीच होगी।'' 

उन्होंने कहा कि बैंक तकनीकी रूप से बट्टा खातों के जरिये वसूली पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि तकनीकी बट्टा खाते में 6,000 करोड़ रुपए की वसूली होगी। इसलिए, हमने हर तिमाही में न्यूनतम 1,500 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है।'' बैंक का तकनीकी बट्टा खाता लगभग 91,000 करोड़ रुपए है, जिसका प्रावधान कवरेज अनुपात 96 प्रतिशत से अधिक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News