2019 होगा टेंशन फ्री, 31 दिसंबर से पहले निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 01:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 2018 के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन यह बचे दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन दिनों अपने जरूरी काम जल्द ही निपटा लें, नहीं तो नए साल में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इनमें एटीएम-क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, नेट बैंकिंग और इनकम टैक्स भरना शामिल है। 

PunjabKesari

बदल लें पुराने डेबिट-क्रेडिट कार्ड
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों के पुराने मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को 31 दिसंबर तक बदलने का ऑर्डर दिया है। इसकी जगह ईएमवी वाले कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इन्हें बैंक शाखा जाकर या फिर नेट बैंकिंग के जरिए बदला जा सकता है। ऐसे में 31 दिसंबर के बाद पुराने कार्ड ब्लॉक हो जाएंगे।

PunjabKesari

इनकम टैक्स रिटर्न
2017-18 का इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख वैसे 31 जुलाई 2018 थी लेकिन अगर आप तब चूक गए तो 31 दिसंबर 2018 तक का मौका है। फिलहाल जुर्माना 5 हजार रुपए देना होगा, वहीं अगर यह डेडलाइन भी मिस हो गई तो आपको पास 31 मार्च 2019 तक का वक्त होगा लेकिन तब जुर्माना डबल यानी 10 हजार रुपए हो जाएगा।

PunjabKesari

नॉन-सीटीएस चेक बुक बदलवाएं
अगर अपने चेक बाउंस होने से बचाने हैं तो 31 दिसंबर से पहले चेकबुक बदलवा लें। नई चेकबुक सीटीएस वाली हैं। इससे चेक का फिजिकली मूवमेंट बचेगा, जिससे अमाउंट जल्दी ट्रांसफर होगा। सीटीएस चेकबुक की पहचान करने के कई तरीके हैं। सबसे आसान है चेक की लेफ्ट साइड पर सीटीएस-2010 लिखा होना।

PunjabKesari

प्री-जीएसटी वाली चीजें खरीदें
प्री-जीएसटी वाली चीजों को बेचने की डेडलाइन 31 दिसंबर तक ही बढ़ाई गई थी। ऐसे में दुकानदारों को स्टॉक क्लीयर करने की जल्दी है। इसका फायदा उठाकर डिस्काउंट में चीजें खरीद सकते हैं।

जीरो प्रोसेसिंग फीस पर एसबीआई लोन
अगर होम लोन लेने का विचार है तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अच्छा ऑफर दे रहा है। इसमें 31 दिसंबर से पहले लोन अप्लाई करने वालों को कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी, जिससे हजारों रुपए बचाए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News