वाहन PLI योजना में फोर्ड, टाटा, हुंदै और सुजुकी समेत 20 कंपनियां चुनी गईं
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्लीः वाहन विनिर्माण एवं वाहन उपकरण क्षेत्र के लिए शुरू की गई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत फोर्ड, टाटा मोटर्स, सुजुकी, हुंदै, किआ और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत 20 कंपनियों को प्रोत्साहन मिलेगा। भारी उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पीएलआई योजना के तहत 45,016 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव सामने आने से इस योजना को बड़ी सफलता मिलती हुई दिखाई दी है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि चैंपियन मौलिक उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के लिए शुरू की गई प्रोत्साहन योजना के तहत भी उपकरण विनिर्माता चुने गए हैं। योजना के तहत चुनी गई वाहन निर्माता कंपनियों में अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, फोर्ड इंडिया, हुंडेई मोटर इंडिया, किआ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पीसीए ऑटोमोबाइल्स इंडिया, पिनेकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस, सुजुकी मोटर गुजरात और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
वहीं योजना के दायरे में चुनी गई दोपहिया एवं तिपहिया वाहन कंपनियों में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, पियाजियो व्हीकल्स और टीवीएस मोटर शामिल हैं। इसके अलावा वाहन उपकरण विनिर्माता श्रेणी में एक्सिस क्लीन मोबिलिटी, बूमा इनोवेटिव ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस, इलेस्ट, हॉप इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज और पावरहॉल व्हीकल शामिल की गई हैं।
देश में विनिर्माण गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार पीएलआई योजना चला रही है। इसके तहत नया निवेश करने पर कंपनियों को 18 प्रतिशत तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वाहन क्षेत्र के लिए शुरू पीएलआई योजना के तहत लाभ पाने के लिए कुल 115 कंपनियों ने आवेदन किए थे।