कानपुर में खुलेंगे 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन, टाटा पावर की इकाई करेगी ये काम

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 04:56 PM (IST)

बिज़नेस डेस्क: टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस कानपुर में 6 स्थानों पर 12 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने इसके लिए कानपुर नगर निगम के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ''टाटा पावर समूह की कंपनी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीपीईवीसीएसएल) ने कानपुर में छह स्थानों पर 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कानपुर नगर निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।''

A Developer's Guide to Electric Vehicle (EV) Charging | Kimley-HornA Developer's Guide to Electric Vehicle (EV) Charging | Kimley-Horn

इस समझौते के कानपुर में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ोतरी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ये चार्जिंग स्टेशन-  कृष्णा नगर, सेन पारा पुलिस चौकी, मोती झील पार्किंग, गोल चौराहा और विजय नगर चौराहा में लगाए जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News