IPO Calendar for December: अगले महीने आने वाली है IPO की बहार, 20,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 10 कंपनियां तैयार

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 01:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्राथमिक बाजार में अभी भी उत्साह बना हुआ है और दिसंबर में कम से कम 10 कंपनियां आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के जरिये 20,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही हैं। मर्चेंट बैंकरों के मुताबिक, दिसंबर में विशाल मेगा मार्ट और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड सहित कई कंपनियां सार्वजनिक निर्गम लाने की तैयारी में हैं।

इन कंपनियों में अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज, साई लाइफ साइंसेज, पारस हेल्थकेयर और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं, जो आईपीओ के माध्यम से कुल 20,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। इनमें विभिन्न आकार और क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं, जिनमें नए शेयरों का निर्गम और बिक्री पेशकश (OFS) दोनों शामिल होंगे।

विशाल मेगा मार्ट का लक्ष्य अपने आईपीओ से 8,000 करोड़ रुपए जुटाने का है, जो पूरी तरह से प्रवर्तक समायत सर्विसेज एलएलपी की ओर से बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा। जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है, जिसमें 1,250 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर और ब्लैकस्टोन की सहायक कंपनी बीसीपी एशिया द्वारा 2,750 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश शामिल होगी।

इसके अलावा अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 3,500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर आएगा, जिसमें 1,000 करोड़ रुपए तक नए शेयर जारी किए जाएंगे और 2,500 करोड़ रुपए का ओएफएस होगा। साथ ही डायग्नॉस्टिक श्रृंखला सुरक्षा डायग्नॉस्टिक, पैकेजिंग उपकरण निर्माता ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग भी अपने आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं।

इस साल पहले ही हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फर्स्टक्राई जैसी कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह 2023 में 57 कंपनियों द्वारा जुटाई गई 49,436 करोड़ रुपए की राशि से कहीं अधिक है।

आने वाले महीनों में 30 से अधिक आईपीओ आने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले पांच वित्तीय वर्षों में आईपीओ निवेशकों को अच्छा लाभ हुआ है और वित्त वर्ष 2020-21 से 2024-25 के बीच 236 आईपीओ लाए गए थे, जिनमें औसतन 27 प्रतिशत का लाभ हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News