शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे मजबूत

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 11:39 AM (IST)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बढ़त और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 70.34 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।  डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम रहने, कच्चे तेल की कीमतें गिरने तथा निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा को बेचे जाने से रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पिछले दिवस के मुकाबले मजबूत होकर 70.38 रुपये प्रति डॉलर पर खुला लेकिन कुछ ही देर में मजबूत होकर 70.34 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 70.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76.24 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,179.14 अंक और एनएसई का निफ्टी 15.30 अंक यानी 0.14 फीसदी चढ़कर 10, 836.90 पर चल रहा था।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News