1 लाख को बनाया बना दिए 2.8 करोड़, मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर्स के शेयरों ने लंबे समय से निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। अगस्त 2000 में लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी का शेयर लगभग 27,852% रिटर्न दे चुका है यानी जिसने 20 साल पहले 1 लाख रुपए निवेश किए थे, उसकी वैल्यू आज 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है।

कंपनी के शेयरों में हाल ही में और तेजी देखने को मिली है। सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती और गुरुवार को कंपनी के पहले हाइपर स्पोर्ट स्कूटर लॉन्च करने के बाद एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में भी इसमें अच्छी तेजी संभव है।

शुक्रवार को शेयर ने अपने ऑल टाइम हाई 3,500 रुपए को छूने के बाद 3,426.90 रुपए पर बंद किया। पिछले पांच सालों में टीवीएस मोटर्स ने निवेशकों को लगभग 700% रिटर्न दिया है। तुलना करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने 84%, आयशर मोटर्स ने 198% और बजाज ऑटो ने 216% रिटर्न दिया है।

ब्रोकरेज फर्म्स जैसे एलारा कैपिटल, एक्सिस सिक्योरिटीज़ और बीएनपी पारिबा कंपनी पर पॉजिटिव नजर रखे हुए हैं।

  • 1 लाख का निवेश कैसे बना करोड़ों?
  • 2 सितंबर 2005 को टीवीएस मोटर्स का शेयर 41.25 रुपए था। उस समय 1 लाख रुपए लगाने वाले को 2,424 शेयर मिलते। सितंबर 2010 में कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर दिए, जिससे यह संख्या बढ़कर 4,848 शेयर हो गई। आज इनकी वैल्यू करीब 1.68 करोड़ रुपए है।

पिछले 10 सालों में शेयर ने 1459% रिटर्न और सिर्फ पिछले दो सालों में ही 138% रिटर्न दिया है। यह प्रदर्शन इसे निवेशकों के लिए लंबे समय से वैल्थ क्रिएटर स्टॉक बनाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News