बाजार लुढ़कने से निवेशकों को 1.86 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्लीः बंबई शेयर बाजार (बी.एस.ई.) के बेंचमार्क सेंसेक्स में 509.54 अंक की गिरावट से निवेशकों की बाजार हैसियत को 1.86 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शेयर कारोबार में भारी बिकवाली से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का शेयरों मूल्य के हिसाब से बाजार मुल्यांकन 1,86,415.38 करोड़ रुपए घटकर 1,43,17,308 करोड़ रुपए रह गया। 

टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट
वैश्विक व्यापार और घरेलू स्तर पर राजनीतिक चिंता से बंबई शेयर बाजार का 30- शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज 509.54 अंक यानी 1.51 प्रतिशत गिरकर 33,176 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा 3.67 प्रतिशत गिर गया जबकि एशियन पेंट्स के शेयर में 3.06 प्रतिशत की गिरावट आई। वृहद बाजार के मामले में बी.एस.ई. का मिड- कैप सूचकांक 1.07 प्रतिशत नीचे आ गया जबकि स्माल- कैप सूचकांक में एक प्रतिशत की गिरावट रही।     

बी.एस.ई. सेंसेक्स में पिछले एक माह में एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट रही। बी.एस.ई. सेंसेक्स में धातु, तेल एवं गैस, ऊर्जा, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, बिजली और बैंकिंग सहित अलग अलग क्षेत्रों के समूह सूचकांक भी 2.30 प्रतिशत तक नीचे आ गए।      
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News