बिहार में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहे आतंकी, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 02:09 PM (IST)

पटनाः दीवाली पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्धारा बिहार में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के जरिए सीरियल ब्लास्ट जैसी वारदात काे अंजाम देने की आशंका जताई गई है। इसे लेकर खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर समेत सीमांचल इलाके में दीवाली पर बम विस्फोट कर जानमाल को बड़ी क्षति पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से आतंकियों के प्रवेश करने की आशंका जताई गई है।

बढ़ाई गई चौकसी
इस सूचना के बाद गृह मंत्रालय ने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। किशनगंज, फारबिसगंज, अररिया समेत सीमांचल के जिलों में सतर्कता बरती जा रही है। रक्सौल बार्डर पर एसएसबी जवानों का सर्च आपरेशन शुरू करा दिया गया है। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, शापिंग कांप्लेक्सों, मॉल समेत व्यस्ततम इलाकों पर भी पुलिस अलर्ट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News