संजय सिंह का दावा- शराब घोटाले में बीजेपी का बड़ा हाथ, केजरीवाल के खिलाफ रची गई साजिश

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जेल से बाहर आते ही आप के सांसद संजय सिंह ने पार्टी की कमान को संभाल लिया है। आज मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस में संजय सिंह ने बीजेपी के ऊपर निशाना साधा है। संजय ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रची गई है। शराब घोटाला में  बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है।जांच एजेंसी ED ने TDP सांसद मंगुटा रेड्डी और उनके पिता राघव रेड्डी पर दबाव डालकर केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया गया है। संजय सिंह ने आगे कहा कि मंगुट्टा रेड्डी अब प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल, आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (TDP), NDA की सहयोगी पार्टी है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार शाम संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा हुए। वे छह महीने से जेल में बंद थे। संजय सिंह ने कहा कि शराब नीति मामले में 16 सितंबर 2022 को मगुंटा रेड्डी पर छापेमारी की गई थी. रेड्डी तब YSRCP में थे। सिंह ने दावा किया कि जब रेड्डी ने केजरीवाल के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया, तो उनके बेटे राघव रेड्डी को फरवरी 2023 में गिरफ्तार कर लिया गया।

#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh says, "Today, I am present here in front of you to tell you how the conspiracy was made to arrest Delhi CM Arvind Kejriwal...I will also reveal that this liquor scam has been done by BJP. The senior leaders of BJP are involved in… pic.twitter.com/RBTGxYPnJD

— ANI (@ANI) April 5, 2024

मगुंटा रेड्डी और उनके बेटे राघव दोनों, वाईएसआरसीपी के अन्य नेताओं के साथ, 16 मार्च को टीडीपी में शामिल हो गए। इसके बाद राघव रेड्डी उत्पाद शुल्क नीति मामले में सरकारी गवाह बन गए। "मैगुंटा रेड्डी ने तीन बयान दिए, और उनके बेटे राघव मैगुंटा ने सात बयान दिए। 16 सितंबर को जब उनसे (मैगुंटा रेड्डी से) पहली बार ईडी ने पूछा कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने सच बताया और कहा कि वह केजरीवाल से मिले थे। चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन का मामला, लेकिन उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और पांच महीने तक जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया।''

सिंह ने मगुंटा रेड्डी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर दिखाते हुए घटनाओं का क्रम बताते हुए कहा, ''10 फरवरी से 16 जुलाई तक राघव मगुंटा के सात बयान लिए गए। सात में से छह बयानों में उन्होंने अरविंद के खिलाफ कुछ नहीं कहा है।'' केजरीवाल, लेकिन सातवें बयान में वह साजिश का हिस्सा बन जाते हैं और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देते हैं, पांच महीने की यातना के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गये।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News