बुलेट की रफ्तार से गरीबों के विकास पर लगेगा ब्रेक - लालू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2015 - 05:41 PM (IST)

पटना:  पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना की उपयोगिता पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि देश को तेज विकास के पथ पर ले जाने का सपना दिखाने वाली इस परियोजना से देश की नब्बे फीसदी आबादी की जिंदगी की गति धीमी हो जाएगी। यादव ने यहां माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , ‘‘ 8 हजार करोड़ रूपए की लागत वाली छोटी दूरी की बुलेट ट्रेन परियोजना से देश के 0 प्रतिशत लोगों के जिंदगी की गति धीमी हो जाएगी। गरीबों को नजरअंदाज कर विकास नहीं किया जाना चाहिए। ’’  

पूर्व रेल मंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसकी उपयोगिता पर प्रश्नचिह्न खड़े करते हुए लिखा , ‘‘ प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि इस तरह की महंगी परियोजना की उपयोगिता क्या है। उम्मीद है कि देश के नब्बे प्रतिशत गरीब और वंचित इस ट्रेन के नीचे रौंदे नहीं जाएगें। राजद सुप्रीमों ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है जिसकी प्रति भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News