Volvo Cars India ने भारत में लॉन्च किया XC60 फेसलिफ्ट वर्जन, 61.90 लाख रुपये है कीमत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 01:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क। Volvo Cars India ने भारत में XC60 फेसलिफ्ट और S90 माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 61.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अपडेटेड वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट वर्जन को मार्च 2021 में अनवील किया था। कंपनी इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दे रही है, जो आउटगोइंग मॉडल से 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन की जगह लेगा। नया इंजन 250bhp और 350Nm का टार्क जनरेट करता है। इस नई मोटर को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
डिजाइन के मामले में, 2021 वोल्वो XC60 में एक नया फ्रंट बम्पर, एक नया ग्रिल और एक नए मिक्स एलीमेंट एलॉय व्हील मिलते हैं। मॉडल को क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ऑस्मियम ग्रे, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, पाइन ग्रे और फ्यूजन रेड सहित छह रंगों में पेश किया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो वोल्वो XC06 फेसलिफ्ट एक एंड्रॉइड-पॉवर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, जिसमें इनबिल्ट Google ऐप्स और सर्विस, एक 'डिजिटल सर्विसेज' पैकेज, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और एक्सीडेंट से बचने के लिए एडवांस्ड असिस्टेंस ड्राइविंग सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक एयर प्यूरिफायर, बॉवर्स और विल्किंस-सोर्सेड 15-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, मसाज फंक्शन के साथ फ्रंट सीटें और नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री भी शामिल हैं।