ब्रिटेन का भारत को कार निर्यात सात साल में 11 गुना बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्रिटेन से भारत को कारों का निर्यात पिछले 7 साल में 11 गुना बढ़ा हैं। ब्रिटेन की सोसायटी आफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स (एसएमएमटी) के अनुसार टाटा मोटर्स की कंपनी जेएलआर की लैंड रोवर और जगुआर मॉडल सबसे अधिक बिकने वाले वाहन हैं। वहीं दूसरी आेर भारत में बने मॉडलों में पिछले साल ब्रिटेन में 31,535 नए कारों का पंजीकरण हुआ। यह 2015 की तुलना में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि है।   

एसएमएमटी के अनुसार 2016 में भारतीयों ने ब्रिटेन में बनी 3,372 कारें खरीदी। यह संख्या 2009 में 309 की थी। इसमें कहा गया है कि पिछले साल मांग में 2015 की तुलना में 15.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस तरह ब्रिटेन के एशिया के निर्यात बाजारों की सूची में भारत दसवें से आठवें स्थान पर आ गया। एसएमएमटी ने कहा कि भारत में शीर्ष 5 सबसे अधिक वाहन बेचने वाली ब्रिटिश कंपयिों में डिस्कवरी स्पोर्ट, रेंज रोवर, इवोक्यू, जगुआर एक्सएफ, जगुआर एक्सई और जगुआर एफ-पेस हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News